Venkatesh Iyer injury scare: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे फेवरेट टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन का आगाज कुछ ही महीनों में होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग से पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में हलचल बढ़ाने वाली खबर आ रही है। जिसके बाद केकेआर के फैंस की टेंशन बढ़ सकती है।
जी हां... आईपीएल 2025 के सीजन से पहले केकेआर के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद पर्पल आर्मी के फैंस को झटका लगा है। वेंकटेश अय्यर रणजी मैच में अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश के लिए खेलने उतरे। जहां केरल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वो बल्लेबाजी के लिए आए और कुछ ही गेंद के बाद उन्हें टखना मुड़ जाने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा।
रणजी मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर हुए चोटिल
तिरूवनंतपुरम के सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश और केरल के बीच मैच शुरू हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमपी की टीम के 49 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गिर गए। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 3 ही गेंद खेली थी कि वो टखना मुड़ जाने की वजह से क्रीज पर बैठ गए। वो काफी तकलीफ में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
ये स्टार खिलाड़ी रिटायर हर्ट होने के बाद मैदान से डगआउट में काफी दर्द में दिखा। जहां उन्होंने अपना चोटिल पैर कुर्सी के सहारे टिकाया हुआ था। ये नजारा केकेआर के फैंस को काफी टेंशन दे रहा था। अय्यर टीम अपनी टीम के 8 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए दोबारा आए। उन्होंने जैसे-तैसे 80 गेंद में 42 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 160 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया।
केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर की चोट बनी टेंशन
वेंकटेश अय्यर टखना मुड़ जाने के बाद भले ही मैदान में फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे। लेकिन उनकी चोट ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। आईपीएल 2025 का आगाज होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में केकेआर को उम्मीद होगी कि वेंकटेश की चोट ज्यादा गंभीर न हो और जल्दी ही ठीक हो जाएं। आपको बता दें कि केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर काफी बड़ा इन्वेस्ट किया है। इस टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान 23.75 करोड़ रूपये में खरीदा था।