KKR Analyst Resigns Ahead Of IPL 2025 : आईपीएल 2025 को लेकर अभी सिर्फ कयासों का दौर जारी है। किसे इस बार रिलीज किया जाएगा और किसे रिटेन किया जाएगा, इसको लेकर काफी बात हो रही है। वहीं इससे पहले कई सारी नियुक्ति भी हो रही हैं और कुछ लोग टीम को छोड़कर जा भी रहे हैं। केकेआर कैंप में पिछले काफी समय से उथल-पुथल मचा हुआ है। गौतम गंभीर, अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकोटे जैसे कोच उनसे अलग हो गए। अब ये सभी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं। इसी कड़ी में एक और खास शख्स ने केकेआर को अलविदा कह दिया है। केकेआर टीम के वीडियो एनालिस्ट ए आर श्रीकांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
एआर श्रीकांत की अगर बात करें तो पिछले 17 साल से वो टीम के साथ जुड़े हुए थे। कुलदीप यादव, रिंकू सिंह और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों को साइन करने का काफी श्रेयस एआर श्रीकांत को भी जाता है। केकेआर ने अभी तक तीन बार आईपीएल का टाइटल जीता है और इस दौरान एक वीडियो एनालिस्ट के तौक पर श्रीकांत की भी भूमिका काफी अहम रही।
केकेआर के एनालिस्ट ने 17 साल बाद दिया इस्तीफा
हालांकि अब एआर श्रीकांत ने केकेआर से अपना रास्ता अलग कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा-पोस्ट लिखा और इसकी जानकारी दी। श्रीकांत ने कहा,
मैं केकेआर के साथ अपने 17 साल के कभी ना भूलने वाले सफर को समाप्त कर रहा हूं। अब मैं टीम मालिकों, वेंकी सर, मैनेजमेंट, कोच, सपोर्ट स्टाफ, प्लेयर्स और स्काउट्स का दिल से आभार प्रकट करता हूं। इनके साथ काम करना काफी शानदार रहा। मुझे काफी गर्व है कि टीम की सफलता में मैंने योगदान दिया और फ्रेंचाइजी के ग्रोथ को देखा। आपके सपोर्ट, सहयोग और महत्वपूर्ण सीख के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अपने साथ इस एक्सपीरियंस को आगे लेकर जाउंगा। मैं फ्यूचर में फ्रेंचाइजी के बेहतर करने की कामना करता हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल के आगाज से ही श्रीकांत वीडियो एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे। हालांकि अब उन्होंने अलग होने का फैसला किया ह। अब केकेआर को नए सीजन से पहले वीडियो कई सारे कोच के अलावा वीडियो एनालिस्ट को भी साइन करना होगा।