KKR set to release 3 big players: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट की डेडलाइन में अब करीब एक दिन का वक्त बचा है। जैसे-जैसे रिटेंशन का समय करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही एक से एक हैरान करने वाली खबरें मिल रही है। जिसमें अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से एक चौंकाने वाली खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि केकेआर द्वारा कप्तान श्रेयस अय्यर, स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और स्पीड स्टार मिचेल स्टार्क को रिटेन नहीं किया जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 का खिताब दिलाने वाले खिताब विनर कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा टीम में पिछले करीब 11 साल से खेल रहे कैरेबियाई धाकड़ खिलाड़ी रसेल को भी रिटेन नहीं किया जाएगा। वहीं पिछले सीजन में क्वालीफायर 1 और फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के सूत्रधार बने मिचेल स्टार्क को भी रिलीज करने का फैसला किया गया है।
ये खिलाड़ी होंगे रिटेन
आईपीएल रिटेंशन से पहले आ रही खबरों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को रिटेन करने का फैसला किया है। इन 4 खिलाड़ियों के नाम तय बताए जा रहे हैं, तो वहीं रमनदीप सिंह को अनकैप्ड खिलाड़ियों में टीम में 5वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किए जाने की खबरें हैं।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से रिटेंशन लिस्ट सौंपने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर को रखी गई है। बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को 5 खिलाड़ियों को रिटेन और 1 खिलाड़ी को राइट टू मैट कार्ड से लेने की छूट दे रखी है। इनमें से अधिकतम 5 खिलाड़ी कैप्ड या 2 खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं।
रिटेन खिलाड़ियों में पहले खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये, दूसरे को 14 करोड़ रुपये और तीसरे को 11 करोड़ रुपये के अलावा चौथे खिलाड़ी को 18 करोड़ और 5वें खिलाड़ी को को 11 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने ये साफ किया है कि फ्रेंचाइजी अपने रिटेन खिलाड़ियों को इससे ज्यादा या कम राशि देने के लिए स्वतंत्र हैं। अब केकेआर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में बड़े चर्चित खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में अपने नाम करना चाहेगी।