MS Dhoni 200 Dismissals IPL: आईपीएल 2025 में आज सीजन का 57वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हालांकि, केकेआर की पारी अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और खबर लिखे जाने के समय तक 103 के स्कोर पर उसके 4 विकेट गिर गए थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने इतिहास रचने का काम किया। धोनी ने जैसे ही अंगकृष रघुवंशी का कैच लपका, उन्होंने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर अपने 200 शिकार पूरे कर लिए। धोनी ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
आईपीएल में एमएस धोनी ने विकेट के पीछे पूरे किये 200 शिकार
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी को 200 शिकार बतौर विकेटकीपर पूरे करने के लिए 2 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से पवेलियन भेजना था और ऐसा उन्होंने आसानी से कर लिया। धोनी ने सबसे पहले नूर अहमद की गेंद पर सुनील नरेन को स्टंप आउट किया, जो एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और फिर धोनी ने उन्हें आसानी से पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद, युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को भी नूर ने अपना शिकार बनाया और उनका कैच भी धोनी ने लपका। इस तरह रघुवंशी धोनी का विकेट के पीछे 200वां शिकार बने। धोनी ने अपने 200 डिसमिसल में 153 कैच पकडे हैं और 57 स्टंपिंग की हैं।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी साधारण रहा और इसी वजह से सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई। चेन्नई ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद अगले 10 मैचों में उसके खाते में सिर्फ एक जीत ही आई। इसी वजह से पॉइंट्स टेबल में सीएसके सबसे नीचे है। अब टीम कुछ युवाओं को मौका दे रही है ताकि अगले सीजन के लिए प्रतिभाशाली प्लेयर्स को रिटेन किया जा सके। हाल ही में सीएसके ने उर्विल पटेल को इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया और वह केकेआर के खिलाफ खेल भी रहे हैं।