KKR vs DC Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 23:18 IST

KKR vs DC Head to Head कुल आंकड़े


मैचकेकेआरदिल्ली कैपिटल्सटाईकोई नतीजा नहीं
25131101

KKR vs DC Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008कोलकाता नाइट राइडर्स23 रनकोलकाता
2008मैच रद्दमैच रद्ददिल्ली
2009दिल्ली डेयरडेविल्स9 विकेटडरबन
2009दिल्ली डेयरडेविल्स7 विकेटजोहान्सबर्ग
2010दिल्ली डेयरडेविल्स40 रनदिल्ली
2010कोलकाता नाइट राइडर्स14 रनकोसकाता
2011कोलकाता नाइट राइडर्स17 रनदिल्ली
2012दिल्ली डेयरडेविल्स8 विकेटकोलकाता
2012कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटदिल्ली
2012कोलकाता नाइट राइडर्स18 रनपुणे
2012 (चैंपियंस लीग)दिल्ली डेयरडेविल्स52 रनसेंचूरियन
2013कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता
2013दिल्ली डेयरडेविल्स7 विकेटरायपुर
2014दिल्ली डेयरडेविल्स4 विकेटदुबई
2014कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटदिल्ली
2015कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटदिल्ली
2015कोलकाता नाइट राइडर्स13 रनकोलकाता
2016कोलकाता नाइट राइडर्स9 विकेटकोलकाता
2016दिल्ली डेयरडेविल्स27 रनदिल्ली
2017कोलकाता नाइट राइडर्स4 विकेटदिल्ली
2017कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटकोलकाता
2018कोलकाता नाइट राइडर्स71 रनकोलकाता
2018दिल्ली डेयरडेविल्स5 रनदिल्ली
2019दिल्ली कैपिटल्सएक ओवर एलिमिनेटरदिल्ली
2019दिल्ली कैपिटल्स7 विकेटकोलकाता

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए KKR vs DC Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


IPL में kkr बनाम dc के बीच अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। अगर आंकड़ों को देखें तो दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इन 25 मुकाबलों में से 13 मैच केकेआर ने जीते हैं, वहीं 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं, जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है।


कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपाएल में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। केकेआर ने आईपीएल में 2 बार खिताब पर कब्जा किया है। दोनों ही बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। दिल्ली कैपिटल्स यहां तक कि फाइनल में भी कभी नहीं पहुंची है।


KKR vs DC Head to Head पहला मुकाबला 13 मई 2008 को खेला गया था। उस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं जब आखिरी बार 12 अप्रैल 2019 को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।


कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक करेंगे, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान युवा श्रेयस अय्यर के कंधों पर होंगी।


FAQs

Q. How many times did KKR beat DC?

A. In IPL so far, Kolkata Knight Riders have faced the Delhi Capitals(formerly known as Delhi Daredevils) for a total of 32 times. Out of which, 16 games have been won by KKR while only 15 have been won by Delhi Capitals and only 1 have ended in no result.

Q. Who is the highest run scorer in KKR vs DC?

A. Gautam Gambhir, the former KKR skipper has scored the most runs in KKR vs DC encounters to date.

Q. How many centuries have been scored in the KKR vs DC face-off?

A. David Warner is the only centurion in the DC vs KKR head-to-head till now.

Q. Who won the IPL Qualifier 2 in 2021?

A. KKR beat DC in the IPL Qualifier 2 in 2021 to face CSK in the finals.

Q. Who is better KKR or DC?

A. The two teams have met 32 times so far, with KKR leading the head-to-head record against the DC by 16-15.