KKR vs KXIP Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 23:16 IST

KKR vs KXIP Head to Head कुल आंकड़े


मैचकेकेआरकिंग्स इलेवन पंजाबटाईकोई नतीजा नहीं
2517800

KKR vs KXIP Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008किंग्स इलेवन पंजाब9 रनमोहाली
2008कोलकाता नाइट राइडर्स3 विकेटकोलकाता
2009कोलकाता नाइट राइडर्स11 रनडरबन
2009किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटपोर्ट एलिजाबेथ
2010कोलकाता नाइट राइडर्स39 रनमोहाली
2010किंग्स इलेवन पंजाब8 विकेटकोलकाता
2011कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता
2012किंग्स इलेवन पंजाब2 रनकोलकाता
2012कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटमोहाली
2013किंग्स इलेवन पंजाब4 रनमोहाली
2013कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता
2014किंग्स इलेवन पंजाब23 रनअबुधाबी
2014कोलकाता नाइट राइडर्स9 विकेटकटक
2014कोलकाता नाइट राइडर्स28 रनकोलकाता
2014कोलकाता नाइट राइडर्स3 विकेटबेंगलुरु
2015कोलकाता नाइट राइडर्स4 विकेटपुणे
2015कोलकाता नाइट राइडर्स1 विकेटकोलकाता
2016कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटमोहाली
2016कोलकाता नाइट राइडर्स7 रनकोलकाता
2017कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता
2017किंग्स इलेवन पंजाब14 रनमोहाली
2018किंग्स इलेवन पंजाब9 विकेटकोलकाता
2018कोलकाता नाइट राइडर्स31 रनइंदौर
2019कोलकाता नाइट राइडर्स28 रनकोलकाता
2019कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटमोहाली

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए KKR vs KXIP Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


IPL के अब तक के 12 सीजन में kkr बनाम kxip के बीच कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 5 मुकाबलों में से 17 मैच केकेआर ने जीते हैं, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को सिर्फ 8 मुकाबलों में जीत मिली है। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि केकेआर का पलड़ा किंग्स इलेवन पंजाब के भारी रहा है।


कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। केकेआर ने IPL में 2 बार खिताब पर कब्जा किया है। दोनों ही बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। अगर किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो अभी तक टीम ने एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीता है। 2014 में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल इतिहास का पहला मुकाबला 3 मई 2008 को मोहाली में खेला गया था। उस मुकाबले में अपने होम ग्राउंड में पंजाब की टीम ने 9 रन से जीत हासिल की थी। वहीं आखिरी मैच केकेआर और राजस्थान के बीच 3 मई 2019 को खेला गया था, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।


कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक करेंगे, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान इस बार के एल राहुल होंगे।