KKR vs LSG set to be rescheduled: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के एक हम मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 6 अप्रैल को उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ ईडन गार्डन में मैच खेलना है लेकिन रामनवमी के चलते इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में अंदेशा व्यक्त किया गया था कि इस मैच को रिशेड्यूल करना पड़ सकता है और अब वह सही साबित होता दिख रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहशीष गांगुली सिटी पुलिस के साथ दो राउंड की मीटिंग कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद मैच के लिए पुलिस की ओर से उन्हें हरी झंडी नहीं मिल पाई है।
पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सुरक्षा काफी कड़ी रहती है क्योंकि इस दिन पूरे राज्य में बहुत सारे जुलूस निकलते हैं। इस बार 20000 से अधिक जुलूस निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस का काम काफी बढ़ जाएगा और यही वजह है कि वे मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने में खुद को असक्षम बता रहे हैं।
स्नेहशीष ने कहा, उन्होंने साफ तौर पर बता दिया है कि वे पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे। अगर पुलिस की सुरक्षा नहीं होगी तो 65000 दर्शकों को मैनेज कर पाना असंभव होगा। हमने बीसीसीआई को इस बारे में बता दिया है और अंतिम निर्णय लेने के लिए अभी पर्याप्त समय है। पिछले साल भी रामनवमी पर शेड्यूल एक मैच को रिशेड्यूल किया गया था।
18वें सीजन का पहला मैच ईडन गार्डन में ही खेला जाना है। 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ KKR अपने टाइटल डिफेंस की शुरुआत करेगी। इस मैच से पहले एक धुआंधार ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी। काफी लंबे समय बाद ऐसा होगा जब ईडन गार्डन में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है और टिकट की डिमांड काफी अधिक है। पहले मैच में ही स्टेडियम हाउसफुल देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई ने इस बार कुछ अलग प्लान करते हुए सभी मैदानों पर एक-एक ओपनिंग सेरेमनी करने का विचार बनाया है।
ऐसे में जिस भी मैदान पर पहला मैच होगा वहां मैच से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी कराई जाएगी। आईपीएल के हर सीजन से पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी काफी चर्चा में रहती है क्योंकि बीसीसीआई इसके लिए काफी तगड़े प्रबंध करता है।