KKR vs LSG प्रेडिक्शन - आज का IPL 2022 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स कौन जीतेगा?

दोनों ही टीमों के लिए यह एक अहम मुकाबला है
दोनों ही टीमों के लिए यह एक अहम मुकाबला है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टूर्नामेंट का 66वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जायेगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले की अहमियत दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा है। लखनऊ जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लेगी। वहीँ केकेआर के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स 13 में से आठ मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर 13 में से छह मुकाबले जीतकर छठवें स्थान पर है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

लखनऊ को अपने पिछले दो मुकाबलों में हार मिली है और टीम को प्लेऑफ में अभी भी जगह नहीं मिली है। टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में बल्लेबाजी एक समस्या बन चुकी है। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के जल्दी आउट होने से पूरा बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा जाता है। हालाँकि आखिरी लीग मैच में टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी ताकि प्लेऑफ से पहले लय में आ जाये। दीपक हूडा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन युवा आयुष बदोनी ने आखिरी कुछ मैचों में निराश ही किया है। गेंदबाजी विभाग में टीम के पास कई विकल्प हैं और जरूरत पड़ने पर सभी ने अच्छा किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आज का मुकाबला बहुत ज्यादा अहम है और टीम को अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा। केकेआर के लिए भी बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में एक समस्या बनी रही है। आखिरी दो मैचों में टीम ने एक स्थिर कॉम्बिनेशन खिलाने का प्रयास किया लेकिन अजिंक्य रहाणे के बाहर होने के बाद टीम को एक बार फिर ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करना होगा। आंद्रे रसेल ने पिछले मैच में शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था और इस महत्वपूर्ण मैच में उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

KKR vs LSG के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

दोनों टीमों के बीच अभी तक एक ही मुकाबला हुआ है और उस मुकाबले में लखनऊ ने 75 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।

आज का IPL मैच KKR vs LSG कौन जीतेगा?

प्रेडिक्शन - आज का मैच LSG जीतेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now