IPL 2024 : सुनील नरेन-फिल साल्ट ने बनाया ओपनिंग साझेदारी का बड़ा रिकॉर्ड, KKR के लिए टॉप 3 में बनाई जगह 

 सुनील नरेन और फिल साल्ट (Photo: BCCI)
सुनील नरेन और फिल साल्ट (Photo: BCCI)

Highest opening partnership for KKR in IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की सबसे प्रमुख टीमों में से एक है। केकेआर की टीम दो बार आईपीएल का ख़िताब का भी अपने नाम कर चुकी है। आईपीएल के 17वें सीजन में केकेआर की टीम अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने का काम कर रही है। आईपीएल के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चला।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की। इस मैच में सुनील नरेन और फिल साल्ट ने केकेआर के लिए आईपीएल में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने की उपलब्धि हासिल की।

केकेआर के लिए आईपीएल इतिहास में अब तक की 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

3. (121 रन) : गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2014

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेले गए मैच में पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े थे। हालाँकि, इतनी मजबूत शुरुआत के बावजूद केकेआर को इस मुकाबले में 10 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

2. (138 रन) - सुनील नरेन और फिल साल्ट बनाम पंजाब किंग्स, 2024

आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी निभाई।

1. (184* रन) गौतम गंभीर और क्रिस लिन बनाम गुजरात लायंस, 2017

गौतम गंभीर और क्रिस लिन (photo: Espn)
गौतम गंभीर और क्रिस लिन (photo: Espn)

केकेआर के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 184 रनों की है, जो कि 2017 में गौतम गंभीर और क्रिस लिन की सलामी जोड़ी ने गुजरात लायंस के खिलाफ निभाई थी। इस मैच में गुजरात ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 184 रनों का टारगेट रखा था, जिसे केकेआर ने 31 गेंदें शेष रहते बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications