KKR vs RR Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 23:14 IST

KKR vs RR Head to Head कुल आंकड़े


मैचकेकेआरराजस्थान रॉयल्सटाईकोई नतीजा नहीं
21101001


KKR vs RR Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचौं की पूरी डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008राजस्थान रॉयल्स45 रनजयपुर
2008राजस्थान रॉयल्स6 विकेटकोलकाता
2009राजस्थान रॉयल्ससुपर ओवरकेपटाउन
2009कोलकाता नाइट राइडर्स4 विकेटडरबन
2010राजस्थान रॉयल्स34 रनअहमदाबाद
2010कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता
2011कोलकाता नाइट राइडर्स9 विकेटजयपुर
2011कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता
2012राजस्थान रॉयल्स22 रनजयपुर
2012कोलकाता नाइट राइडर्स5 विकेटकोलकाता
2013राजस्थान रॉयल्स19 रनजयपुर
2013कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता
2014राजस्थान रॉयल्ससुपर ओवर (बाउंड्री के आधार पर)अबुधाबी
2014राजस्थान रॉयल्स10 रनअहमदाबाद
2015मैच रद्दमैच रद्दकोलकाता
2015राजस्थान रॉयल्स9 रनमुंबई
2018कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटजयपुर
2018कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता
2018कोलकाता नाइट राइडर्स25 रनकोलकाता
2019कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटजयपुर
2019राजस्थान रॉयल्स3 विकेटकोलकाता

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए KKR vs RR Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स IPL के पहले सीजन 2008 से ही एक दूसरे के चिर-प्रतिद्विंदी रहे हैं। दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। इस बात का प्रमाण इससे मिलता है कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक 2 सुपर ओवर मुकाबले हुए हैं। पहला 2009 के IPL सीजन में और दूसरा 2014 के सीजन में ये सुपर ओवर मैच हुआ था। दोनों ही सुपर ओवर मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी


kkr बनाम rr के बीच अभी तक IPL में Head to Head कुल 21 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुकाबला एकदम बराबरी का रहा है। इन 21 मैचों में से 10 में केकेआर ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है।


कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपाएल में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। केकेआर ने आईपीएल में 2 बार खिताब पर कब्जा किया है। दोनों ही बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम है। शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद से टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और टीम दोबारा खिताब नहीं जीत पाई।


KKR vs RR Head to Head पहला मुकाबला 1 मई 2008 को खेला गया था। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 45 रनों से जीत हासिल की थी। राजस्थान रॉयल्स ने IPL के पहले सीजन का खिताब भी जीता था। आखिरी बार जब 25 अप्रैल 2019 में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था तो उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी।


केकेआर के कप्तान इस वक्त विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान इस बार स्टीव स्मिथ करेंगे।