IPL से पहले बढ़ी KKR की मुश्किलें, इन 4 में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को पड़ेगा चुनना! किसका छोड़ेंगे साथ?

केकेआर किन-किन प्लेयर्स को करेगी रिटेन (Photo Credit - IPLT20.COM)
केकेआर किन-किन प्लेयर्स को करेगी रिटेन (Photo Credit - IPLT20.COM)

KKR Have Big Problem Before Auction : आईपीएल की सभी टीमें इस वक्त ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। किस खिलाड़ी को रिटेन करना है और किसे रिलीज करना है, इसको लेकर काफी माथापच्ची हो रही है। चुंकि इस बार मेगा ऑक्शन है, इसी वजह से टीमों को अपने बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज करना पड़ सकता है। मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी आईपीएल ऑक्शन की तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि केकेआर के पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उनके सामने ज्यादा दुविधा की स्थिति हो सकती है कि वो किसका चयन करें और किसका ना करें।

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और फिल साल्ट जैसे चार बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं। अगर आईपीएल रिटेंशन को लेकर ऐसा नियम आता है कि कम ही प्लेयर को रिटेन करने होंगे तो फिर इन चार में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को केकेआर को रिटेन करना पड़ सकता है।

केकेआर इन चार में से किस खिलाड़ी को करेगी रिटेन

मिचेल स्टार्क को केकेआर ने पिछले सीजन सबसे महंगे दाम में खरीदा था और उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। फिल साल्ट को जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था और उन्होंने भी ओपन करते हुए कमाल का खेल दिखाया था। सुनील नरेन के साथ मिलकर वो टीम को धुआंधार शुरुआत देते थे। जबकि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल पिछले कई सालों से केकेआर के लिए खेल रहे हैं और इनको टीम बिल्कुल भी नहीं रिलीज करना चाहेगी। ऐसे में केकेआर फ्रेंचाइजी के सामने काफी बड़ी मुश्किल आ गई है कि वो किसे रिटेन करें और किसे रिलीज करें।

आपको बता दें कि जब आईपीएल रिटेंशन को लेकर मीटिंग हुई थी, तब केकेआर की टीम चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिले। चुंकि केकेआर ने पिछले सीजन का खिताब जीता है, तो इसी वजह से वो अपनी टीम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं। वो चाहते थे कि इस बार ज्यादा रिटेंशन की छूट मिले। हालांकि कुछ टीमें कम रिटेंशन चाहती थीं। इसको लेकर पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच बहस भी हो गई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now