BGT में कौन होगा रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, इन 2 खिलाड़ियों के बीच होगी जंग

BGT में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कौन करेगा ओपनिंग? (Photo Credit_X/@LoyalSachinFan, X/@CricCrazyJohns)
BGT में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कौन करेगा ओपनिंग? (Photo Credit_X/@LoyalSachinFan, X/@CricCrazyJohns)

KL Rahul will Opening in Border-Gavaskar Tropohy: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेल रही भारत-ए की टीम के साथ स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जुड़ गए हैं। भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जाने वाले दूसरे अनऑफिशयल टेस्ट मैच में केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों ही टीमों के बीच गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट मैदान में सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने जा रहा है। केएल राहुल को बीसीसीआई ने भारत-ए के लिए खेलने के लिए भेजा है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कुछ ही दिनों के बाद शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम की स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए जल्दी भेजा गया है। भारत-ए के लिए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन इस दूसरे मैच में केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

BGT में रोहित शर्मा की जगह राहुल या अभिमन्यु कर सकते हैं ओपनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी मौका मिल सकता है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन में से एक को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

Ad

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में बाहर होने को लेकर पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन संभवना है कि वो अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहले टेस्ट मैच से दूर रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज की जरूरत होगी। इसके लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के बीच टक्कर होगी। अगर राहुल को भारत-ए के लिए मौका मिलता है तो उन्हें अपने आप को साबित करना होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल को पहला टेस्ट खिलाने के बाद टीम से बाहर कर दिया था। अब उनकी नजरें फिर से प्लेइंग-11 में जगह बनाने पर होगी।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications