केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने खरीदा 20 करोड़ का घर, तृप्ति डिमरी से जान्हवी कपूर तक इन सेलिब्रिटीज के बने पड़ोसी

kl rahul
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने खरीदा 20 करोड़ का घर( photo credit: instagram/ athiyashetty)

KL Rahul-Athiya Shetty New Property 20 Crores: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आगामी श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। इतना ही नहीं उनका नाम रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी के लिए भी सुनने को मिल रहा है। इसी बीच राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने 20 करोड़ का घर मुंबई में लेकर सुर्खियां बटोरी हैं।

Ad

दोनों ने यह घर बांद्रा के पाली हिल एरिया में लिया है। इस एरिया में पहले से भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर बने हैं। यह जानकारी राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया के इस घर के रजिस्ट्रेशन डाक्युमेंट्स से मिली है। एएनआई के मुताबिक इन दस्तावेजों को IndexTap.com द्वारित सत्यापित किया गया।

राहुल और अथिया ने पाली हिल की 18 फ्लोर वाली बिल्डिंग में यह घर खरीदा है। उनका घर दूसरे फ्लोर पर स्थित है। इसका नाम है संधू पैलेस बिल्डिंग। इसका एरिया 3350 स्क्वायर फुट है। इस बिल्डिंग को बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) द्वारा मान्यता भी प्राप्त है। इस बिल्डिंग में कई फेमस सेलिब्रिटीज का घर बना है। यहां पर एक घर का रेट करीब 1 लाख प्रति स्क्वायर फुट है।

कैसे चर्चा में आया पाली हिल?

अगर केएल राहुल का यह नया आशियाना जहां बना है उस जगह की बात करें तो यह काफी मशहूर है। पाली हिल को सबसे ज्यादा सुर्खियां अगस्त 2023 में तब मिली जब यहां स्थित दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के 2000 स्क्वायर मीटर वाले प्लॉट का पुनर्निर्माण हुआ। इतना ही नहीं बॉलीवुड के धाकड़ स्टार आमिर खान की भी पाली हिल में एक बिल्डिंग बनी हुई है। उसका भी रीडेवेलपमेंट होना है।

Ad

इन सेलिब्रिटीज के पड़ोसी बने केएल राहुल

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी एक्ट्रेस वाइफ अथिया शेट्टी कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पड़ोसी भी बन गए हैं। हाल ही में एनिमल मूवी से फेमस हुईं तृप्ति डिमरी का भी घर यहीं स्थित है। इसके अलावा जान्हवी कपूर की भी यहां प्रॉपर्टी है। इतना ही नहीं दिग्गज खान भी बांद्रा में प्रॉपर्टी ले चुके हैं। शाहरुख खान, सलमान खान और सैफ अली खान भी इस लिहाज से राहुल के पड़ोसी हैं। हालांकि, सलमान खान अपने परिवार के साथ गैलेक्सी और शाहरुख खान मन्नत में रहते हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications