टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का अब इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भी खेलना मुश्किल लग रहा है। खबरों के मुताबिक केएल राहुल को डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए लंदन भेजा गया है और अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो 5वें टेस्ट मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं।
केएल राहुल की अगर बात करें तो उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद इंजरी की वजह से बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए थे। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए 90 प्रतिशत फिट थे। हालांकि पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से बीसीसीआई और एनसीए को उनकी इंजरी का दोबारा आंकलन करना पड़ा।
केएल राहुल डॉक्टर की सलाह के लिए गए लंदन - सोर्स
अब खबरें आ रही हैं कि डॉक्टर से सलाह लेने के लिए केएल राहुल लंदन गए हैं। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही केएल राहुल के पांचवें टेस्ट मैच में खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक सोर्स ने कहा,
बीसीसीआई की मेडिकल टीम को लगा था कि केएल राहुल बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में खेलने के लिए फिट हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने फिर दर्द की शिकायत की। केएल राहुल अपनी इंजरी को लेकर चिंतित थे। वर्ल्ड कप 2023 और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में कीपिंग करने की वजह से उनके ऊपर वर्कलोड काफी बढ़ गया था। उनके क्वाड्स का कई सारा स्कैन भी हुआ। इसके बाद उस रिपोर्ट को इंग्लैंड में उस डॉक्टर के पास भेजा गया, जिसने केएल राहुल का इलाज किया था। डॉक्टर ने केएल राहुल को लंदन आने के लिए कहा ताकि वो पर्सनली उनकी दिक्कत के बारे में जान सकें।