एशिया कप से पहले केएल राहुल की बड़ी तैयारी, नेट्स में जमकर बहाया पसीना

India Training Session
केएल राहुल नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) ने लंबे समय के बाद इंडियन टीम में वापसी कर ली है। एशिया कप 2023 के लिए केएल राहुल का चयन भारतीय टीम में किया गया है। हालांकि केएल राहुल काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और इसी वजह से अपना लय हासिल करने के लिए इन दिनों वो नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अलूर में लगे कैंप में केएल राहुल ने नेट्स में जमकर बैटिंग प्रैक्टिस किया।

केएल राहुल की अगर बात करें तो वो आईपीएल के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त उन्हें चोट लग गई थी और इसी वजह से ना केवल उन्हें आईपीएल बल्कि आने वाले कई सीरीज से बाहर होना पड़ा था। केएल राहुल को इंग्लैंड में अपनी सर्जरी भी करवानी पड़ी थी और इसी वजह से वो काफी समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे। हालांकि अब एशिया कप से वो टीम में वापसी कर रहे हैं और उसके लिए उनका लय में होना काफी जरूरी है।

केएल राहुल ने नेट्स में काफी प्रैक्टिस की

स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल ने बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान विकेटों के बीच काफी दौड़ लगाई। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए वो काफी कंफर्टेबल दिखे। उन्होंने भारत के बेहतरीन गेंदबाजों का सामना किया। उनके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली, ओपनर शुभमन गिल और इंजरी के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने भी प्रैक्टिस किया। इन सभी बल्लेबाजों ने हाई-क्वालिटी पेस अटैक का सामना किया।

भारतीय टीम ने एशिया कप की तैयारी के लिए कई तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को नेट्स में बुलाया है। इसमें उमरान मलिक, कुलदीप सेन, तुषार देशपांडे, यश दयाल, साई किशोर और राहुल चाहर जैसे गेंदबाज शामिल हैं। ये गेंदबाज इंडियन टीम के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment