“मैच के बाद मैदान में....' - केएल राहुल ने संजीव गोयनका के साथ हुए विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी

संजीव गोयनका और केएल राहुल (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
संजीव गोयनका और केएल राहुल (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)

KL Rahul breaks silence on Sanjiv Goenka controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी के ऑनर संजीव गोयनका के साथ जो विवाद हुआ, वो पूरे क्रिकेट जगत ने देखा। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद संजीव गोयनका ने खरी-खोटी सुनाई थी। अब करीब 7 महीने बाद केएल राहुल ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Ad

आईपीएल के इतिहास में स्टार बल्लेबाज रहे केएल राहुल ने संजीव गोयनका से हुए इस विवाद के काफी लंबे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ने हुए इस मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी। राहुल इस बात से खुश नहीं थे और उन्होंने इस घटना की वजह से ही लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का साथ छोड़ दिया।

Ad

केएल राहुल ने संजीव गोयनका विवाद पर तोड़ी चुप्पी

केएल राहुल ने संजीव गोयनका के साथ हुए विवाद को लेकर इतने दिनों की शांति के बाद आखिरकार अपनी बात रखी और उनका मानना है कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर इस स्टार बल्लेबाज का मानना है कि मैदान में ऐसी चीजें होने से पूरी टीम पर काफी प्रभाव पड़ता है।

लखनऊ सुपरजायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा,

“मैच के बाद मैदान पर जो कुछ भी हुआ वो अच्छी चीज नहीं थी। कोई भी ऐसी चीज मैदान के अंदर या बाहर नहीं देखना चाहेगा। मुझे लगता है कि इसने पूरे ग्रुप को प्रभावित किया था।“

इसके बाद, केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजायंट्स का साथ छोड़ने को लेकर कहा,

“मैं फ्रेश शुरुआत करना चाहता हूं। मैं अपने विकल्प खोजना चाहता था जहां मैं स्वतंत्र होकर अपना गेम खेल सकूं, जहां टीम का वातावरण थोड़ा हल्का हो। कई बार आप आगे बढ़ना चाहते हैं और अपने लिए अच्छा सोचते हैं।“

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद में खेले गए मैच में लखनऊ को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे। जिसके बाद इस स्कोर को ऑरेंज आर्मी ने बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications