केएल राहुल को दूसरे टेस्ट में नहीं लेने से मोहम्मद कैफ हैं निराश

केएल राहुल
केएल राहुल

पूर्व भारतीय (Indian) खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने केएल राहुल को मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं करने पर निराशा जताई है। मोहम्मद कैफ के अनुसार केएल राहुल का टीम में नहीं होना अखरता है। मोहम्मद कैफ का कहना है कि केएल राहुल (KL Rahul) को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राहुल जैसे खिलाड़ी को बाहर नहीं रखा जा सकता।

दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए रविन्द्र जडेजा का चयन किया गया है और यह सही है। जडेजा ने हर प्रारूप में रन बनाए हैं। इसके अलावा कैफ ने टीम को संतुलित भी बताया। केएल राहुल के मामले पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बल्लेबाज को अंतिम ग्यारह से बाहर नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि केएल राहुल का टीम में नहीं होना अखरता है।

केएल राहुल ने दिखाई है फॉर्म

हाल के दिनों में सीमित ओवर क्रिकेट देखा जाए, तो केएल राहुल की फॉर्म बेहतरीन रही है। आईपीएल से लेकर ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवर सीरीज तक केएल राहुल ने अच्छा खेल दिखाया है। इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों में केएल राहुल का नाम शामिल है।

मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए घोषित ग्यारह सदस्यीय भारतीय टीम में चार बदलाव किये गए हैं। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा और ऋषभ पन्त को भी शामिल किया गया है। रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ को बाहर रखा गया है। विराट कोहली बच्चे के जन्म के लिए भारत आए हैं और मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर हुए हैं।

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर भारतीय टीम पहली बार टेस्ट खेलेगी। इससे पहले रहाणे ने दो बार भारतीय टीम की कप्तानी की है। देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में टीम किस तरह का खेल दिखाती है।

Quick Links

Edited by निरंजन