KL Rahul captaincy IPL 2025: हर बार की तरह आगामी आईपीएल सीजन में भी कुछ टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का नाम सबसे अधिक चर्चा में है। आईपीएल 2024 में राहुल की कप्तानी में एलएसजी की ओर से खेल चुके अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इस पर एक बड़ा खुलासा किया है।
केएल राहुल आईपीएल 2022 से ही लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। शुरूआती दो सीजन में उनकी टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन आईपीएल 2024 में ऐसा करने से चूक गई। वहीं, हालिया सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में एकतरफा हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को केएल राहुल पर गुस्सा करते भी देखा गया था। इस मामले ने काफी चर्चा बटोरी थी। तभी से यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि शायद एलएसजी की टीम अगले सीजन के लिए कप्तानी के मोर्चे में बदलाव कर सकती है।
केएल राहुल से बेहतर कप्तान देखेगी लखनऊ सुपर जायंट्स - अमित मिश्रा
लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में आईपीएल 2025 में केएल राहुल की आईपीएल कप्तानी पर एक बड़ा खुलासा किया है। जब होस्ट शुभांकर मिश्रा ने उनसे पूछा कि केएल राहुल अगले सीजन लखनऊ के कप्तान रहेंगे या हटा दिए जाएंगे, या लखनऊ कोई और विकल्प देखेगी? इसके जवाब में अमित ने कहा,
"देखेंगे तो सही, बेहतर कप्तान देखेंगे।"
शुभमन गिल पर भी साधा निशाना
पॉडकास्ट में शुभमन गिल की कप्तानी पर भी अमित मिश्रा से राय मांगी गई, जिस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। बता दें कि गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 4-1 से जीत दिलाई। इसके बावजूद,अनुभवी गेंदबाज को गिल की आईपीएल की कप्तानी देखकर लगता है कि वह अभी भारतीय टीम की कप्तानी के लायक नहीं हैं।
दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने कहा,
"मुझे नहीं लगता कि शुभमन गिल को कप्तान बनाना चाहिए। मैं नहीं बनाऊंगा। मैंने उसे अभी आईपीएल में ही देखा। वह नहीं जानता कि कैसे कप्तानी करनी है। उसके पास कप्तानी का आइडिया ही नहीं है।"