केएल राहुल विकेटकीपिंग में कर रहे अनोखी तैयारी, विकेट के सामने टायर लगाकर की प्रैक्टिस

केएल राहुल ने की अनोखी प्रैक्टिस (Photo Credit - Star Sports)
केएल राहुल ने की अनोखी प्रैक्टिस (Photo Credit - Star Sports)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) काफी अलग तरह की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान काफी अनोखे तरह से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। केएल राहुल ने विकेटों के सामने टायर लगाकर कीपिंग का प्रैक्टिस किया जो अपने आपमें काफी अलग तरह का है।

केएल राहुल की अगर बात करें तो वो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले वो एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेल चुके हैं। इस दौरान केएल राहुल ने शतक भी लगाया और 50 ओवरों तक विकेटकीपिंग भी की। इससे पता चलता है कि वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि विकेटकीपिंग में केएल राहुल को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत है, क्योंकि वर्ल्ड कप काफी लंबा टूर्नामेंट है और लगातार कीपिंग करते वक्त उन्हें दिक्कतें आ सकती हैं।

केएल राहुल ने विकेटों के सामने टायर लगाकर की प्रैक्टिस

केएल राहुल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो विकेटों के सामने टायर लगाकर कीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके पीछे आखिर क्या वजह है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना दूसरा वार्म-अप मैच खेलना है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पहला वार्म-अप मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। अब भारतीय टीम चाहेगी कि वो दूसरे मुकाबले में पूरी तरह से अपने खिलाड़ियों को आजमाएं। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने पिछले महीने एशिया कप का टाइटल जीता था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम की थी। फैंस को पूरी आस है कि इस बार भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को जरूर खत्म करेगी। टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी फॉर्म में लग रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment