केएल राहुल का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, बांग्लादेश सीरीज से कट सकता है पत्ता

केएल राहुल अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए (Photo Credit:X/@Kunal_KLR)
केएल राहुल अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए (Photo Credit:X/@Kunal_KLR)

KL Rahul in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 का रोमांच जारी है और इसमें कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर टीम के लिए लगातार खेलते नजर आते हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से कुछ खिलाड़ी अपना खराब फॉर्म दूर करने का भी प्रयास कर रहे हैं, जिसमें एक नाम केएल राहुल का भी है। हालांकि, राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अच्छी शुरुआत के बावजूद अर्धशतक बनाए बिना ही पवेलियन लौट गए। उनके बल्ले से काफी समय से बड़ी पारी नहीं आई है और एक बार फिर उन्होंने निराश कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए राहुल का खराब फॉर्म उनकी जगह के लिए खतरा बन सकता है।

बड़ी पारी नहीं खेल पाए केएल राहुल

दलीप ट्रॉफी में केएल राहुल को इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। मुकाबले के दूसरे दिन राहुल 23 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और उम्मीद थी कि जब वह तीसरे दिन आएंगे तो एक बड़ी पारी खेलेंगे और अपने स्कोर को बाद करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और राहुल अपने कल के स्कोर में सिर्फ 14 रन का ही इजाफा कर पाए। इस तरह उन्होंने 111 गेंद का सामना किया और सिर्फ 37 रन ही उनके बल्ले से आए। राहुल स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह उनकी पारी का अंत हुआ।

बांग्लादेश सीरीज के लिए जगह खतरे में

केएल राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इसी साल खेला था। उसमें उन्होंने पहली पारी में 86 और दूसरी में 22 रन बनाए थे। हालांकि, फिर वो चोटिल होकर शेष चार मुकाबलों से बाहर हो गए थे। इसके बाद, राहुल को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था, जबकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। उनके प्रदर्शन पर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं और अब टेस्ट टीम में कई युवा खिलाड़ी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं। ऐसे में राहुल के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी में रन बनाना काफी जरूरी है। अब देखना होगा कि वो दूसरी पारी में मौका मिलने पर कुछ खास कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now