सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टेस्ट टीम का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अब केएल राहुल को टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वो इस रेस में सबसे आगे हैं।
रोहित शर्मा को हाल ही में अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन साउथ अफ्रीका टूर से पहले ही वो चोटिल होकर बाहर हो गए। अब ऐसे में केएल राहुल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
केएल राहुल उप कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं - सोर्स
सूत्रों के मुताबिक खराब फॉर्म की वजह से चयनकर्ता अब रहाणे की तरफ नहीं देख रहे हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन भी इस रेस में नहीं हैं क्योंकि विदेशों में वो लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं। परिस्थितियों की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाता है और इसी वजह से केएल राहुल का ऑप्शन टीम के पास बचता है।
एक सूत्र ने मंगलवार को कहा "पीछे देखने का कोई मतलब ही नहीं है। इस समय केएल राहुल की तरफ सबका झुकाव है। खराब फॉर्म की वजह से रहाणे की भी प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं है। वहीं अश्विन को भी टीम मैनेजमेंट विदेशों में लगातार नहीं खिलाती है, इसलिए उन्हें भी उप कप्तान बनाना मुश्किल है। भारतीय टीम के लिए उप कप्तान बनाने का फैसला एक या दो दिन में लिया जा सकता है।"
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका टूर पर भारतीय टीम को सबसे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का भी आयोजन होगा। टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है।