IPL 2025 Retention: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे फेवरेट टी20 लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन की चर्चा जोरों पर चल रही है। इस टी20 लीग के अगले संस्करण से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के एक से एक बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।
आईपीएल 2025 की रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर मानी जा रही है। इस दिन शाम 5 बजे तक सभी फ्रेंचाइजी को अपनी रिटेंशन लिस्ट देनी होगी। रिटेंशन की डेडलाइन जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज होने की रिपोर्ट्स भी चर्चा पकड़ रही हैं। चलिए आपको बताते हैं, वो 5 बड़े नाम जो रिलीज किए जा सकते हैं।
5. आर अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का आईपीएल में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स साथ छोड़ सकती है। अश्विन इस फ्रेंचाइजी के साथ पिछले कुछ सालों से खेल रहे हैं, लेकिन 2024 के सत्र में उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती है।
4. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में पिछले कुछ सत्र से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम का हिस्सा हैं। मैक्सवेल ने पिछले सीजन अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था, ऐसे में आरसीबी उन्हें इस बार रिलीज कर सकती है। मैक्सवेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फ्रेंचाइजी को अनफॉलो भी कर दिया है।
3. श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने में वाले कप्तान श्रेयस अय्यर रिलीज किए जा सकते हैं। भले ही इस बात में आपको हैरानी लग रही है, लेकिन जैसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसके हिसाब से तो अय्यर का रिटेन होना मुश्किल दिख रहा है। फ्रेंचाइजी और कप्तान के बीच बात नहीं बन पा रही है। बताया जा रहा है कि अय्यर रिटेंशन के मामले में फर्स्ट चॉइस ना होने से खुश नहीं हैं।
2 .ऋषभ पंत
आईपीएल के सबसे बेहतरीन और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार टूट सकता है। इस लीग में अब तक दिल्ली फ्रेंचाइजी से ही खेलने वाले कप्तान पंत रिटेन नहीं होना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनाना चाहती, जबकि पंत को कप्तानी चाहिए। इसी वजह से दोनों के बीच बात नहीं बन पा रही है।
1. केएल राहुल
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम के लिए पिछले 3 साल से कप्तानी कर रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की इस बार छुट्टी होने वाली है। लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल को आईपीएल 2025 के लिए नहीं रिटेन करना चाहती है और उन्हें रिलीज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल को एलएसजी रिलीज करने के लिए पूरा मन बना चुकी है।