केएल राहुल को मिला खास गुरुमंत्र, पर्थ टेस्ट से पहले सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Photo Credit_X/@sujeetsuman1991)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Photo Credit_X/@sujeetsuman1991)

Sourav Ganguly on KL Rahul Form: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपने करियर में संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं। इस स्टाइलिश बल्लेबाज का फॉर्म उनसे रुठा हुआ है और उन पर टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। इसी बीच केएल राहुल को फॉर्म में वापसी के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से बड़ा गुरुमंत्र मिला है।

Ad

सौरव गांगुली का मानना है कि केएल राहुल को अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए खुद पर विश्वास रखना होगा। दादा ने कहा कि राहुल खुद से बात करें और नेट में कड़ी मेहनत करें। जिससे वो अपनी लय को वापस पा सकते हैं।

सौरव गांगुली ने कहा- खुद पर विश्वास रखें राहुल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि,

"उनको खुद से बात करनी होगी। उन्हें खुद से बात करनी होगी और कहना होगा, बस सब कुछ पीछे छोड़ दो। उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा हैं। आत्मविश्वास ऊपर-नीचे होता रहता है। आपको नेट्स में कड़ी मेहनत करके आत्मविश्वास वापस लाना होगा।"

इसके बाद दादा ने आगे कहा कि,

“मुझे लगता है कि उन्हें अपने आप में बैठना चाहिए और अपने दोस्तों, परिवार, टीम और आईपीएल मालिकों, नीलामी और खुद की खोज से दूर रहना चाहिए। आईने में देखकर कहें कि मुझे अलग तरह से खेलना चाहिए। मुझे इस समय अंदर से मजबूत होकर संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अफ्रीका में शानदार शतक बनाया था। वह इन परिस्थितियों में शतक बना सकते हैं। लेकिन मन को इस पर विश्वास होना चाहिए और संघर्ष करना चाहिए।“

केएल राहुल की फॉर्म बनी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ सालों से केएल राहुल सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को कई बार अपने दम पर मैच जीताए हैं। वो एक वक्त तो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अहम बल्लेबाज साबित हो रहे थे। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनका फॉर्म लगातार गिरता रहा है। राहुल को टी20 इंटरनेशनल से तो काफी समय पहले ही जगह खोनी पड़ी और अब टेस्ट में भी उनके स्थान पर खतरा मंडराने लगा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications