4 टीमें जिन्होंने केएल राहुल को खरीदने की जताई इच्छा, LSG का साथ छोड़ना कंफर्म!

Neeraj
राहुल छोड़ रहे हैं लखनऊ का साथ (Photo Credit- @klrahul)
राहुल छोड़ रहे हैं लखनऊ का साथ (Photo Credit- @klrahul)

4 teams interested in KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है। ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने का सिलसिला अंत की ओर है। गुरुवार की शाम तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों कि लिस्ट सब्मिट करनी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टीम छोड़ने का फैसला किया है। तमाम रिपोर्ट्स में पहले से ही दावा किया जा रहा था कि राहुल को रिटेन नहीं किया जाएगा। हालांकि, अब राहुल के खुद ही टीम छोड़ने की खबर ने लोगों को थोड़ा चौंका दिया है।

Ad

बड़ी टीमों ने दिखाई है केएल राहुल में रुचि

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ही राहुल के पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों से LSG छोड़ने का दावा किया गया है। इसी रिपोर्ट में साथ ही ये दावा भी किया गया है कि कुछ बड़ी टीमों ने राहुल को नीलामी में खरीदने में रुचि दिखाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम इसमें शामिल है।

Ad

रिपोर्ट में जिन टीमों के नाम लिए गए हैं उनमें RCB राहुल के लिए सबसे अधिक जोर लगा सकती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। RCB को एक नए कप्तान की तलाश भी है और राहुल के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। दूसरे राहुल कर्नाटक के ही हैं तो वह एक घरेलू स्टार के रूप में भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। RR में राहुल द्रविड़ कोच के रूप में लौटे हैं और वह केएल को पसंद करते हैं।

राहुल के LSG छोड़ने की लंबे समय से हो रही चर्चा

पिछले सीजन से ही LSG और राहुल के बीच चीजें कठिन होती दिख रही थीं। मैच की समाप्ति के बाद जब राहुल को टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मैदान में ही बुरी तरह डांटा था तभी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। राहुल के अंडर टीम का प्रदर्शन बहुत खराब नहीं रहा था, लेकिन फिर भी मैनेजमेंट से मनमुटाव होने के बाद उनका बने रहना मुश्किल था। इसके बाद उन्होंने एक बार संजीव गोयनका से मुलाकात भी की थी, लेकिन उसमें भी बात बन नहीं सकी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications