भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक ख़ास रिकॉर्ड सिर्फ केएल राहुल के नाम दर्ज है

Nikky
केएल राहुल
केएल राहुल

किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका डेब्यू मैच बहुत मायने रखता है। वह अपने डेब्यू में एक बड़ी पारी खेलने की इच्छा रखता है और शतक बनाने की पूरी कोशिश करता है।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जिसने अपने वनडे डेब्यू में शतक बनाया हुआ है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह और कोई नहीं, बल्कि केएल राहुल है। उन्होंने ही भारत के लिए खेलते हुए अपने वनडे डेब्यू में शतक बनाया है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट करने वाले 4 गेंदबाज

केएल राहुल के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने वनडे डेब्यू में शतक नहीं लगा पाया है। वह यह ख़ास रिकॉर्ड हासिल करने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं।

केएल राहुल ने अपना वनडे डेब्यू 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में ओपनिंग करते हुए 115 गेंदों पर 100 रन का एक शानदार शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया था। उनकी इस शतकीय पारी के दम पर भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीता था।

बता दें, कि इस मैच में पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम मात्र 168 रन पर आउट हो गई थी। केएल राहुल की पारी के दम पर भारत ने यह लक्ष्य 1 विकेट के नुकसान पर 42.3 ओवर में हासिल कर लिया था।

केएल राहुल भारतीय टीम के लिए अब तक 36 टेस्ट मैच, 23 वनडे मैच और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

उन्होंने अपने खेले 36 टेस्ट में भारत के लिए 34.59 की औसत से 2006 रन बनाए हुए हैं। वहीं उन्होंने अपने खेले 23 वनडे में भारत के लिए 39.11 की औसत से 704 रन बनाए हुए हैं। उन्होंने 28 टी-20 मैचों में भारत के लिए 42.06 की शानदार औसत से 899 रन बनाए हुए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma