3 बड़े भारतीय खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 2026 टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलने की उम्मीद है कम

Neeraj
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Indian Players who can miss T20 World Cup: 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। 2026 में वे अपने खिताब को अपने घर में डिफेंड करने के लिए उतरेंगे। अगले साल होने वाला टी-20 विश्व कप भारत को होस्ट करना है। कुछ ही दिनों में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। इस लीग का प्रदर्शन काफी हद तक खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दिलाने में मदद करता है। हालांकि IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन भी कुछ खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह दिलाने के लिए काफी नहीं हो सकता है। एक नजर ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर।

Ad

#3 केएल राहुल

हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में भारत के अहम खिलाड़ी रह चुके हैं। हालांकि राहुल को भारत के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हुए दो साल से अधिक का समय हो गया है। गौतम गंभीर के हेडकोच बनने के बाद से भारत की टी-20 टीम काफी अलग दिखाई दे रही है। IPL में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी राहुल के लिए इस टीम में अपनी जगह बना पाना आसान नहीं होगा।

#2 युजवेंद्र चहल

पिछले कुछ IPL सीजन में चहल का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है लेकिन इसके बावजूद उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई है। चहल लिमिटेड ओवर में ही भारत के लिए खेला करते थे लेकिन अब उसमें भी उनकी जगह नहीं बन पा रही है। IPL में चहल हर सीजन में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके नाम पर विचार नहीं हो रहा है। भारत की टी-20 टीम में अब वरुण चक्रवर्ती ने अपनी जगह पक्की कर ली है। कुछ अन्य स्पिनर्स भी ऐसे हैं जिन्हें टीम से निकाला नहीं जाना है। ऐसे में चहल के लिए टी-20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बना पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा।

#1 यशस्वी जायसवाल

युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि इसके बावजूद टेस्ट के अलावा किसी अन्य फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई है। टी-20 टीम में रहते हुए उन्होंने पिछले साल विश्व कप खेला था। हालांकि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए उन्हें जगह मिलना बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है।

शुभमन गिल को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है और वह तीनों फॉर्मेट में बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। ऐसे में टी-20 टीम में उनकी वापसी होती दिख रही है। अभिषेक शर्मा ने ओपनर के तौर पर एक बात साफ कर दिया है कि उन्हें निकालना संभव नहीं है। संजू सैमसन ने भी ओपनिंग करते हुए ही अपना बेस्ट दिया है। अब ऐसे में जायसवाल की जगह टीम में बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications