Indian players who can meke DC champion: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी नई शुरुआत करती हुई नजर आएगी। अक्षर पटेल इस सीजन दिल्ली के कप्तान हैं। ऋषभ पंत अब दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं हैं। नीलामी में दिल्ली ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली की टीम लगातार अपने पहले IPL खिताब की खोज में है और वह इस सीजन में भी इसके लिए पूरा जोर लगाएगी। दिल्ली की टीम में कई बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी हैं और इनमें से कुछ तो भारत की नेशनल टीम का भी अहम हिस्सा हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जो आगामी सीजन में दिल्ली को IPL का चैंपियन बना सकते हैं।
#3 अभिषेक पोरेल
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम सदस्य बन चुके हैं। पिछले सीजन 14 मैचों में उन्होंने लगभग 160 की स्ट्राइक रेट के साथ 327 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर रखी है। टॉप ऑर्डर में खेलने वाले अभिषेक तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अभिषेक ओपनिंग के अलावा भी किसी अन्य स्थान पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। उन्हें किसी भी पोजीशन पर भेजा जाएगा वह तेजी से रन बना सकते हैं। इस बल्लेबाज का प्रदर्शन दिल्ली के लिए आगामी सीजन में बहुत महत्वपूर्ण होगा।
#2 अक्षर पटेल
अक्षर का प्रदर्शन दिल्ली के लिए लगभग हर सीजन में बेहतरीन रहा है। हालांकि इस सीजन में कप्तान बनने के बाद उन्हें अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना होगा। अक्षर की बल्लेबाजी में काफी अधिक सुधार देखने को मिला है और अब वह काफी ऊपर बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। IPL में अक्षर का बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन दिल्ली के लिए बहुत अहम होने वाला है।
#1 केएल राहुल
दिल्ली की टीम के नए सदस्य केएल राहुल जितने दिल्ली के लिए अहम होंगे उतना ही यह सीजन व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए भी अहम होगा। पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में राहुल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि पिछले सीजन 14 मैचों में उन्होंने 520 रन बना दिए थे। राहुल ने IPL में काफी निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले कुछ सीजन में धीमी बल्लेबाजी के कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई है।
इस सीजन में उनके ऊपर कप्तानी का भार नहीं होगा तो ऐसे में वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। राहुल ने अगर अपनी पुरानी लय को हासिल कर लिया और बिना दबाव के खेले तो दिल्ली को खिताब के करीब लेकर जा सकते हैं।