IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ी जो सीजन के आगाज से पहले काफी जबरदस्त फॉर्म में आ रहे हैं नजर

Neeraj
Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty

DC players to watch out in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस बार सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाते हुए एक नए अध्याय की शुरुआत की है। 24 मार्च को दिल्ली का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होना है। दिल्ली को इस सीजन अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि टीम का अच्छा प्रदर्शन तभी सुनिश्चित हो पाएगा जब शानदार फॉर्म में चल रहे ये तीन खिलाड़ी अपनी फॉर्म को लगातार बरकरार रख पाएंगे।

Ad

#3 कुलदीप यादव

कुलदीप यादव के करियर को दोबारा अच्छी राह पर पहुंचाने में दिल्ली कैपिटल्स का काफी बड़ा रोल रहा है। 2022 में KKR छोड़कर दिल्ली आना कुलदीप के लिए काफी फायदेमंद रहा। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही दिल्ली ने उन्हें 2025 सीजन से पहले की नीलामी में रिटेन किया था। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे जिससे मैच भारत की तरफ घूम गया था। दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण में कुलदीप की भूमिका काफी अहम होने वाली है।

#2 अक्षर पटेल

दिल्ली के नए कप्तान अक्षर पटेल के लिए भी 2025 की शुरुआत शानदार रही है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अक्षर के ऑलराउंड प्रदर्शन का काफी अधिक रोल रहा। बल्लेबाजी में लगातार प्रमोशन मिलने पर अक्षर ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली और गेंदबाजी में उन्होंने काफी किफायती ओवर निकाले। 2024 में भारत ने जब टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था तब फाइनल में अक्षर का अर्धशतक आया था। पिछले कुछ समय से अक्षर लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आगामी IPL सीजन में अपने इस फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे या नहीं।

#1 केएल राहुल

केएल राहुल के लिए 2024 काफी निराशाजनक रहा जहां वह LSG को प्लेऑफ में नहीं ले जा सके और टी-20 विश्व कप की टीम में भी उनकी जगह नहीं बन पाई। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उनकी जगह को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे लेकिन गौतम गंभीर ने विकेटकीपर के रूप में राहुल को बैक किया।

सेमीफाइनल में नाबाद 42 और फाइनल में नाबाद 34 रनों की पारी राहुल ने उस समय खेली जब दबाव अपने चरम पर था। भारतीय टीम में जहां राहुल को फिनिशर की भूमिका मिली थी तो वहीं दिल्ली के लिए उनके पारी की शुरुआत करने की पूरी उम्मीद है। राहुल अपना आत्मविश्वास वापस हासिल कर चुके हैं तो ऐसे में उनसे बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications