Indian Team Playing 11 Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। हालांकि बांग्लादेश की टीम भी पूरी तैयारी कर रही है। उन्हें कम करके आंकना बड़ी भूल होगी। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया को काफी सोच समझकर अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करना होगा।
वहीं अगर पहले मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
3.कुलदीप यादव
कुलदीप यादव के पहले मैच में खेलने की संभावना है। वो टीम इंडिया के लिए एक विकेट टेकिंग ऑप्शन हैं। इसी वजह से उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि कुलदीप अभी इंजरी से वापस ही लौटे हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है कि यह किस तरह होने वाली है। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया जा सकता है।
2.अर्शदीप सिंह
ऐसी खबरें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा। हर्षित राणा को नहीं खिलाया जाएगा, बल्कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी। ऐसे में अर्शदीप सिंह के ऊपर काफी ज्यादा निगाहें होंगी। उन्होंने हाल फिलहाल में ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं। ऐसे में अगर अर्शदीप का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया जा सकता है।
1.केएल राहुल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही बता दिया है कि केएल राहुल टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केएल राहुल अभी फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं। हालांकि अगर केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे तो फिर प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट सकता है। उनका प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा नहीं रहा था।