3 खिलाड़ी जिनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है दलीप ट्रॉफी, करियर पर पड़ सकता है असर

दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितम्बर से होगी (Pc: Getty Images)
दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितम्बर से होगी (Pc: Getty Images)

3 Players Performance in Duleep Trophy can Affect Their Careers: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ब्रेक पर है। टीम इंडिया आखिरी बार श्रीलंका के विरुद्ध हुई वनडे सीरीज में एक्शन में दिखी थी। अब मेन इन ब्लू दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश टीम की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश टीम का भारत दौरा 19 सितम्बर से शुरू होगा।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 5 सितम्बर से हो रही है। पहले राउंड में 4 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए सभी टीमों के स्क्वाड की भी घोषणा हो चुकी है। ये ट्रॉफी कई भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है और इसमें किए प्रदर्शन का असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है दलीप ट्रॉफी।

इन 3 खिलाड़ियों के करियर लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है दलीप ट्रॉफी

3. इशान किशन

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का चयन टीम डी में हुआ है। इशान पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम में वापसी करने के लिए इशान जमकर मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सुर्खियां भी बटोरी थीं। अब बाएं हाथ का बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी में भी अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगा। ताकि इसके जरिए वह फिर से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर पाएं। टूर्नामेंट में अगर वह फेल होते हैं, तो फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।

2. श्रेयस अय्यर

दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर टीम डी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। अय्यर का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है और वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं। हालांकि, इसके बावजूद बीसीसीआई का उनके ऊपर भरोसा कायम है। लेकिन उनको टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए रन बनाने होंगे। दलीप ट्रॉफी में चयनकर्तओं की उनके प्रदर्शन पर भी नजर होगी। उनके प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए आने वाली अहम सीरीज के लिए टीम में उनके चयन को लेकर फैसला लिया जाएगा।

1. केएल राहुल

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और उन्होंने काफी अच्छा काम भी किया था। लेकिन पंत की वापसी के बाद अब दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को एक टीम में साथ खिलाना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट उसी खिलाड़ी को मौका देगी, जिसके बल्ले से रन निकलेंगे। राहुल पहले ही टी20 टीम से ड्राप किए जा चुके हैं। अब वो नहीं चाहेंगे कि वनडे और टेस्ट से भी उनका पत्ता कटे। इस वजह से दलीप ट्रॉफी में उन्हें भी अपनी लय हासिल करनी होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications