KL Rahul Injury before Perth Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, जहां भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को प्रैक्टिस के दौरान चोट की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच से करीब एक हफ्ते पहले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच आपसी मैच में केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्हें एल्बो पर चोट लग गई और वो इस इंजरी से असजह नजर आए, जिसके बाद उन्हें मैदान तक छोड़ना पड़ा।
केएल राहुल हुए चोटिल, छोड़ना पड़ा मैदान
टीम इंडिया ने पर्थ के वाका क्रिकेट स्टेडियम में सिमुलेशन सत्र की शुरुआत की। इस दौरान केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने उतरे। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अनुपस्थित हो सकते हैं, ऐसे में केएल राहुल को यशस्वी के साथ ओपनिंग कराने की योजना है। लेकिन इस प्रैक्टिस के दौरान राहुल को एक छोटी गेंद सीधे कोहनी पर जाकर लगी। जिसके बाद फिजियो ने इंजरी को चैक किया। राहुल फिर से खेलने को तैयार हुए लेकिन तकलीफ को देखते हुए उन्होंने मैदान छोड़ दिया।
पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल का खेलना संदिग्ध
केएल राहुल की बात करें तो वो फिर से भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में वापसी की तलाश में हैं। उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड से खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में बेंगलुरू में हुए पहले टेस्ट मैच में नाकामी के बाद बाहर कर दिया। इसके बाद इस स्टार बल्लेबाज को उस सीरीज के बाकी दोनों ही मैचों से बाहर रखा गया। अब इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनकी वापसी की उम्मीद तो है, लेकिन जिस तरह से वो फिर से चोटिल हुए हैं, उनका अब खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। राहुल की चोट ना केवल टीम इंडिया के लिए झटका है, बल्कि खुद राहुल के लिए भी बुरी खबर है।