पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केएल राहुल (KL Rahul) की काफी तारीफ की है। उन्होंने केएल राहुल को इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे वर्सेटाइल बल्लेबाज बताया है, जो किसी भी फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं। केएल राहुल के सेंचूरियन टेस्ट मैच में लगाए गए शतक को लेकर आकाश चोपड़ा ने ये प्रतिक्रिया दी।
केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया। वो अभी भी 248 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 117 रनों की शानदार साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने भी 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
केएल राहुल किसी भी पोजिशन पर कभी भी बल्लेबाजी कर सकते हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
वर्सटैलिटी का मतलब ये होता है कि आप एक खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट में खिला सकते हैं। चाहे वो टेस्ट हो, वनडे या फिर टी20। उसके पास अलग-अलग स्टाइल में बल्लेबाजी करने की क्षमता होनी चाहिए। उसके अलावा आप उसे बैटिंग ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी करा सकें। जब इस तरह के विविधता भरे बल्लेबाज की बात होती है तो एक ही नाम मेरे दिमाग में आता है और वो हैं केएल राहुल। मेरे हिसाब से केएल राहुल इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे वर्सेटाइल बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में जब वो जीरो पर होते हैं तो हमने उन्हें 25 गेंदें खाली छोड़ते हुए देखा है। इससे पता चलता है कि वो किस तरह के खिलाड़ी हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं और जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं।