भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) से भी बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से अब वो आगे इस टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाएंगे। अब खबरें आ रही हैं कि केएल राहुल WTC फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं और उनके इस मुकाबले में खेलने की संभावना कम ही है।
केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी और उनकी ये इंजरी काफी ज्यादा गहरी है और इसी वजह से वो अब आईपीएल के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल की इंजरी ज्यादा गहरी हो सकती है - रिपोर्ट
क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल इस वक्त अपने स्कैन के लिए मुंबई में हैं और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है। अभी ना तो बीसीसीआई और ना ही लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से केएल राहुल को लेकर कोई अपडेट आया है। हालांकि जो लोग स्थिति को जानते हैं उनके मुताबिक केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि केएल राहुल को हैमस्ट्रिंग या हिप इंजरी है। 10 महीने पहले ही राहुल ने अपने हर्निया का ऑपरेशन कराया था और इसी वजह से उसको भी ध्यान में रखा जा रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। उनके लीग स्टेज में चार और मुकाबले बचे हैं। अगर टीम प्लेऑफ में जाती है तो फिर और मैच उन्हें खेलने होंगे। इस वक्त क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।
वहीं आपको ये भी बता दें कि आईपीएल में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ी जिनकी टीमें बाहर हो जाएँगी और जो टेस्ट स्क्वाड में हैं, WTC फाइनल के लिए लंदन रवाना हो जायेंगे।