केएल राहुल को वनडे टीम का भी उप कप्तान बनाया जा सकता है, पूर्व क्रिकेटर का बयान

भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान केएल राहुल
भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान केएल राहुल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रोहित शर्मा के इंजरी की वजह से केएल राहुल को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है और इस बात की भी संभावना है कि उन्हें वनडे टीम का भी उप कप्तान बनाया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका टूर के लिए अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था। रहाणे फॉर्म में नहीं थे और इसी वजह से उन्हे हटा दिया गया था। हालांकि दौरे से पहले ही रोहित शर्मा चोटिल हो गए और इसी वजह से केएल राहुल को अब टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

भारतीय क्रिकेट में चीजें बदल रही हैं - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा ने कहा है कि राहुल को वनडे टीम का भी उप कप्तान बनाया जा सकता है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है, क्योंकि रोहित शर्मा इंजरी का शिकार हो गए हैं। राहुल द्रविड़ टीम के कोच हैं और रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के कप्तान हैं। मेरा ये मानना है कि केएल राहुल को वनडे का भी उप कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट में चीजें तेजी से बदल रही हैं। रहाणे को टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे लंबे समय से काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टूर से ही उनके बल्ले से उस तरह से रन नहीं निकले हैं और इसी वजह से उनके ऊपर काफी दबाव था। अब उन्हें टेस्ट टीम की उप कप्तानी से भी हटा दिया गया है और ऐसे में उनके ऊपर दबाव और बढ़ गया होगा और उन्हें टीम से भी ड्रॉप किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता