3 मार्की खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मिली उम्मीद से कम कीमत, एक को हुआ 13 करोड़ का नुकसान 

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

3 Marquee players who get less amount in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जा रहा है। इस मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। हालांकि, 12 मार्की खिलाड़ियों पर दो सेट में बोली लगाई जा चुकी हैं, जिसमें पुराने कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं।

आगामी आईपीएल सीजन के लिए आयोजित हो रहे मेगा ऑक्शन में भारत के दो बल्लेबाजों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मार्की प्लेयर्स के पहले सेट में श्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क के आईपीएल ऑक्शन इतिहास में सबसे महंगा बिकने का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत ने उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

हालांकि, 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस वाले मार्की खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें उम्मीद से कम कीमत पर खरीदा गया। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 मार्की खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उम्मीद से कम कीमत मिली है।

इन 3 मार्की खिलाड़ियों को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मिली उम्मीद से कम कीमत

3. मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत के साथ नीलामी इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। हालांकि, 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें उम्मीद से कम कीमत पर खरीदा गया। जहां एक ओर स्टार्क बड़ी कीमत पर खरीदे गए थे, तो वहीं उन्हें इस सीजन मात्र 11.75 करोड़ रुपए में ही खरीदा गया है। यानी उनकी कीमत में 13 करोड़ की कटौती हुई।

2. मोहम्मद शमी

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में कुछ सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने अपनी टीम को पहले सीजन में चैंपियन बनाने और ठीक अगले सीजन फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वह पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह के 18 करोड़ में बिकने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह कम से कम 15 करोड़ की आसपास की कीमत पर बिकेंगे। लेकिन उन्हें सिर्फ 10 करोड़ ही मिले। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें इस कीमत में खरीदा। ऐसे में शमी को भी उतनी ज्यादा धनराशि नहीं मिली, जितनी उम्मीद की जा रही थी।

1. केएल राहुल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल में पिछले कुछ सालों में सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए थे। ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उनके स्ट्राइक रेट पर काफी बात की जाती है, लेकिन फिर भी वह लगातार मैचों में रन बनाते नजर आते हैं। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 17 करोड़ रुपए की कीमत में ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। अय्यर और पंत को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिकता देखकर सभी को उम्मीद थी कि राहुल भी बड़ी कीमत पर बिकेंगे, लेकिन उन्हें 14 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, जो उनकी पिछली कीमत के मुकाबले 3 करोड़ कम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications