3 players India could drop from Pune test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मेहमान टीम ने जीत लिया है। बेंगलुरू में खेले गए इस पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद अब उनकी नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर जा टिकी हैं।
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले मैच में तो निराश किया, लेकिन अब 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम से कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप भी किया जा सकता है, जो बेंगलुरु में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
3. कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था। लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शामिल किया तो कुलदीप कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके। इस मैच में कुलदीप ने पहली पारी में 3 विकेट निकाले, लेकिन उन्होंने 5 से भी ज्यादा इकॉनोमी से रन खर्च किए। ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि भारत के पास स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का भी विकल्प मौजूद हैं।
2. मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेंगलुरू टेस्ट में काफी निराश किया। सिराज तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर भी जूझते दिखाई दिए। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट निकाले, लेकिन ज्यादातर समय वो संघर्ष करते हुए ही दिखे। वहीं दूसरी पारी में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका। सिराज के इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें दूसरे मैच में बाहर किया जा सकता है।
1. केएल राहुल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म होने के साथ ही केएल राहुल की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज ने पूरी तरह से निराश किया। वह पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि दूसरी में 12 का स्कोर बनाया। राहुल पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से उनका पत्ता पुणे टेस्ट से काटा जा सकता है।