आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी की काफी तारीफ की है। के एल राहुल ने कहा है कि अश्विन मैदान पर काफी शांत रहते थे और खिलाड़ियों को पूरी तरह समझते थे। इंडिया टुडे से बातचीत में राहुल ने कहा कि अश्विन काफी शांत स्वभाव के हैं। वो गेंदबाजों के साथ काफी वक्त बिताते थे। गेंदबाज क्या सोच रहा है ये बात उन्हें अच्छी तरह से पता है। के एल राहुल ने आगे कहा कि अश्विन को पता है कि गेंदबाज का दिन बुरा होने पर वो कैसा महसूस करता है। उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व किया। वहीं उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी क्रिस गेल की भी काफी तारीफ की। राहुल ने कहा कि गेल मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह लोगों का मनोरजंन करते हैं। अगर उनका बल्ला चल निकला तो उन्हें रोकना मुश्किल है। जिस तरह से उन्होंने इस सीजन बल्लेबाजी की वो टीम के लिए काफी अहम रहा। अभी भी उनमें रनों की भूख है। हम लोग आरसीबी की तरफ से पहले एक साथ खेल चुके थे इसलिए उससे हमें काफी मदद मिली। हमारा मकसद पावरप्ले के ओवरो में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना था।