के एल राहुल ने आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी को लेकर दिया बयान

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी की काफी तारीफ की है। के एल राहुल ने कहा है कि अश्विन मैदान पर काफी शांत रहते थे और खिलाड़ियों को पूरी तरह समझते थे। इंडिया टुडे से बातचीत में राहुल ने कहा कि अश्विन काफी शांत स्वभाव के हैं। वो गेंदबाजों के साथ काफी वक्त बिताते थे। गेंदबाज क्या सोच रहा है ये बात उन्हें अच्छी तरह से पता है। के एल राहुल ने आगे कहा कि अश्विन को पता है कि गेंदबाज का दिन बुरा होने पर वो कैसा महसूस करता है। उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व किया। वहीं उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी क्रिस गेल की भी काफी तारीफ की। राहुल ने कहा कि गेल मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह लोगों का मनोरजंन करते हैं। अगर उनका बल्ला चल निकला तो उन्हें रोकना मुश्किल है। जिस तरह से उन्होंने इस सीजन बल्लेबाजी की वो टीम के लिए काफी अहम रहा। अभी भी उनमें रनों की भूख है। हम लोग आरसीबी की तरफ से पहले एक साथ खेल चुके थे इसलिए उससे हमें काफी मदद मिली। हमारा मकसद पावरप्ले के ओवरो में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना था।

गौरतलब है कि केएल राहुल ने इस सीजन जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों पर आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। सुनील नारेन भी उनके साथ इस सूची में संयुक्त रूप से बने हुए हैं। राहुल ने लगभग हर मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को बढ़िया शुरुआत दी थी। उन्होंने 14 मैचों में 659 रन बनाए। बाकी सदस्यों के लचर प्रदर्शन के कारण उनकी टीम अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाई। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी काफी तारीफ की और कहा कि माही भाई जिस तरह टीम को मैच में जीत दिलाते हैं वह काफी बेहतरीन होता है। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए टीवी पर देखना काफी अच्छा होता है।
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now