संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बेहतरीन तरीके से शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई और इसको लेकर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सैमसन की काफी तारीफ की और कहा कि सैमसन को टॉप ऑर्डर में ज्यादा मौके नहीं मिले। अगर उन्हें और मौके मिलते तो फिर वो काफी बेहतर कर सकते थे।
दरअसल संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मुश्किल समय में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने बेहतरीन तरीके से शतक लगाकर टीम को बड़े टार्गेट तक पहुंचाया। इसी वजह से टीम इंडिया ये मुकाबला जीतने में कामयाब रही। संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिला और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।
आईपीएल में संजू सैमसन का प्रदर्शन अच्छा रहा है - केएल राहुल
संजू सैमसन को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और कप्तान केएल राहुल ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद कहा,
संजू सैमसन का आईपीएल में परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छा रहा है। दुर्भाग्य से टीम इंडिया में उन्हें टॉप ऑर्डर में ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके कई सारे कारण रहे लेकिन उन्हें आज इतना बेहतर करते हुए देखकर काफी ज्यादा अच्छा लगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में 78 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का विशाल स्कोर बनाया। संजू सैमसन ने 114 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तिलक वर्मा ने 77 गेंद पर 52 और रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।