KL Rahul Reaction on Trolling: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है और इसी की बदौलत मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब रही है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो कि 2 मार्च को दुबई में खेला जाना है। इस मैच से पहले शुक्रवार की शाम केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे अहम सवालों के जवाब दिए।
मुझे ट्रोलिंग की आदत हो गई है - केएल राहुल
इस बातचीत के दौरान केएल राहुल से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है, जब लोग उन्हें स्ट्राइक रेट या खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल करते हैं। इस पर राहुल ने कहा, 'मुझे ट्रोलिंग की आदत हो गई है। मैं वही करने की कोशिश करता हूं जो टीम के लिए सबसे अच्छा हो। कभी-कभी मैं गलतियां करता हूं लेकिन यही खेल की खूबसूरती है।'
गौरतलब हो कि केएल राहुल अक्सर स्ट्राइक रेट को लेकर फैंस द्वारा टारगेट किए जाते हैं। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रन बनाए थे और कई लोग उनकी इस पारी को भारत की हार की सबसे बड़ी वजह भी मान रहे थे।
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने भी साफ कर दिया कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं है और दोनों पूरी तरह से फिट हैं। राहुल का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।
न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में बना ली है जगह
भारत के साथ न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप ए से पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें बाहर हुई हैं। वहीं, ग्रुप बी से इंग्लैंड का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया है। अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार हैं।
अब ये देखने वाली बात होगी कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला किस टीम के साथ होगा। हालांकि, उससे पहले भारत की कोशिश अपने आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड को मात देने की होगी।