केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज से बाहर होने की वजह से वो काफी निराश और दुखी हैं।
केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान थे लेकिन इंजरी की वजह से वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी प्लेयर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।
केएल राहुल ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया
केएल राहुल ने टीम से बाहर होने के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'इसे स्वीकार करना काफी मुश्किल है लेकिन मैंने एक और चुनौती की शुरूआत कर दी है। पहली बार मुझे इंडिया में कप्तानी का मौका मिल रहा था और ये मौका हाथ से जाने से मैं काफी दुखी हूं। हालांकि खिलाड़ियों को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा। आप सबके समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। सीरीज के लिए मैं ऋषभ पंत और पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। जल्द मिलते हैं।'
केएल राहुल के इंडियन टीम से बाहर होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सबका यही मानना है कि टीम इंडिया अब कमजोर हो गई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल के नहीं होने से टीम इंडिया पर काफी असर पड़ेगा। उनकी अनुपस्थिति से भारतीय टीम काफी कमजोर हो गई है।
इससे पहले पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी यही बात कही थी। उन्होंने कहा कि केएल राहुल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान है और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ सकता है।