बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई। हालांकि केएल राहुल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट उन्होंने काफी दिन बाद खेला था और इसी वजह से लय में आने के लिए थोड़ा समय लगता है। केएल राहुल के मुताबिक जब आप तीनों फॉर्मेट्स में खेलते हैं तो फिर इस तरह की चीजें होती रहती हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के बल्ले से दो मैचों की चार पारियों में 14.25 की औसत से महज 57 रन निकले। वनडे सीरीज में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे और उनके ख़राब प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
द हिंदू की खबर के मुताबिक केएल राहुल ने कहा 'हम मैच में ये सोचकर नहीं जाते हैं कि पहले क्या कर चुके हैं और अब क्या करेंगे। हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। कई बार ये नहीं होता है। मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और मुझे पता है कि ये चीजें ज्यादा दिन तक नहीं रहती हैं। जब आप तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं तो फिर एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में जाना आसान नहीं होता है। पर्सनली मैंने काफी दिनों से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था और उसी वजह से लय में आने के लिए थोड़ा वक्त लगता है।'
मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन रन नहीं बना पाया - केएल राहुल
केएल राहुल ने आगे कहा 'इस सीरीज में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा, मैं इस बात को मानता हूं। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया। हालांकि मैं अपनी तरफ से तैयारी और कड़ी मेहनत जरूर कर सकता हूं। ये चीजें हमारे हाथ में हैं। अगर हम अगले महीने केवल स्पिन ही खेलेंगे तब भी हर मैच में शतक की गारंटी नहीं है।'