साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल के मुताबिक उन्होंने भारत के कई प्लेयर्स के साथ आईपीएल खेला है और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। केएल राहुल ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद मैदान में वापस आकर काफी अच्छा लगा।
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में 78 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का विशाल स्कोर बनाया। संजू सैमसन ने 114 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तिलक वर्मा ने 77 गेंद पर 52 और रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
मैदान में वापसी करके काफी अच्छा लगा - केएल राहुल
केएल राहुल ने मैच के बाद टीम को मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया और बताया कैसे आईपीएल की वजह से उन्हें काफी मदद मिली। उन्होंने कहा,
खिलाड़ियों के साथ रहना मुझे काफी पसंद है। वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद मैदान में वापस आकर अच्छा लगा। मैंने इन प्लेयर्स के साथ आईपीएल में काफी खेला है और इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ खेलना काफी शानदार रहा। मैं हमेशा प्लेयर्स से यही कहता हूं कि अपने गेम को इंज्वॉय करो। अपना बेस्ट दो और बाकी किसी चीज की चिंता ना करो। प्लेयर्स का रोल क्लियर होना काफी जरूरी है।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।