भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 2011 वर्ल्ड कप में मिली जीत को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने बताया कि उस समय वो क्या कर रहे थे और किस तरह से दो विकेट गिरने के बाद उन्होंने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी।
भारतीय टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप का टाइटल दूसरी बार अपने नाम किया था। वो वर्ल्ड कप भारत में ही हुआ था और टीम इंडिया का प्रदर्शन उस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा था। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। फाइनल मैच में टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी गिर गए थे लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली की साझेदारी ने टीम की मैच में वापसी करा दी थी। धोनी और गंभीर ने काफी बेहतरीन पारियां खेली थीं।
मुझे शुरुआत में लगा कि हम मैच हार गए हैं - केएल राहुल
केएल राहुल ने बताया कि फाइनल मुकाबले के दौरान वो किस तरह से दो विकेट गिरने के बाद निराश हो गए थे। उन्होंने कहा,
मैं बेंगलुरू में अपने कुछ दोस्तों के साथ वो मैच देख रहा था। मुझे याद है जब हमने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे तो हम सबको लगा कि ये मैच हाथ से निकल गया है। हालांकि बाद में जब टीम मैच जीत गई तो फिर हम बेंगलुरु के दिल एमजी रोड पर गए। वहां का नजारा अदभुत था। हर कोई खुशी से झूम रहा था और सेलिब्रेट कर रहा था। सभी भारतीयों के लिए ये काफी गर्व का लम्हा था। उम्मीद है इस बार हम भी वही कारनामा दोहराने में कामयाब रहेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस बार भी वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार लग रही है। केएल राहुल भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे।