केएल राहुल ने की मैदान में वापसी, अहम सीरीज से पहले शुरू की ट्रेनिंग

Nitesh
केएल राहुल मुंबई में इस वक्त प्रैक्टिस कर रहे हैं
केएल राहुल मुंबई में इस वक्त प्रैक्टिस कर रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हाल ही में केएल राहुल की शादी हुई है और इसके सात दिन बाद उन्होंने मैदान में वापसी कर ली है। केएल राहुल इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी रचाई। केएल और अथिया लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और काफी समय से दोनों की शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अपनी शादी के लिए राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से ब्रेक भी मांगा था, इसी वजह से उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ।

केएल राहुल ने मैदान में की वापसी

अब केएल राहुल वापस मैदान में आ गए हैं और उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई में प्रैक्टिस करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है।

#KLRahul𓃵 is back doing what he does best after his marriage with #AthiyaShetty. The stylish batsman was seen batting at MIG CC in Bandra.Video courtesy my friend Nishant Patankar. #CricketTwitter https://t.co/GPbg6SIlnT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है। इसी वजह से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिये टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। बीसीसीआई ने पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, केएल राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।

आपको बता दें कि केएल राहुल इससे पहले के मुकाबलों में लगातार फ्लॉप भी हो रहे थे। कई ऐसे मैच थे जिसमें वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment