केएल राहुल (KL Rahul) ने खुलासा किया है कि क्रिकेटर के तौर पर करियर बनाने के बावजूद लॉकडाउन के दौरान डिग्री पूरी करने के लिए उनकी माँ ने उनपर काफी जोर दिया था। 29 वर्षीय राहुल वर्तमान में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे है। वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी भी हैं।
चैट शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि उनकी मां अब भी उन्हें डिग्री दिलाने के लिए पीछे पड़ी हुईं हैं। उन्होंने कहा,
मेरी माँ अब भी मुझे डिग्री न होने के कारण ताना देती है। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने कहा- 'तुम अपने 30 पेपर क्यों नहीं खत्म कर लेते? तुम बैठकर इन्हे क्यों नहीं लिख लेते और डिग्री हासिल कर लो।
उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, राहुल ने जवाब दिया:
मैंने कहा 'माँ, तुम मुझसे क्या करवाना चाहती हो?' मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, अपने लिए अच्छा कर रहा हूं, आप चाहती हैं कि मैं 30 पेपर लिखूं? वो कहती है, 'हाँ, क्यों नहीं?'
राहुल ने आगे कहा कि उन्होंने जब भारत के लिए डेब्यू किया था तब उनके माता पिता उतने नहीं खुश थे जितना मुझे (भारतीय रिजर्व बैंक) में नौकरी मिलने पर थे। उन्होंने कहा,
मुझे केंद्र सरकार की नौकरी मिली, इसलिए वे सबसे ज्यादा खुश थे। मैं भारत के लिए पहले ही चार साल खेल चुका था लेकिन इससे उन्हें खुशी नहीं हुई। यह ऐसा था - 'हाँ, अब तुम स्टेबल हो जाओगे। मुझे बस एक अच्छी सैलरी मिलेगी। वे वास्तव में स्पोर्ट्स के लोगों की अच्छी तरह से देखभाल करते हैं। इससे ज्यादा और चाह सकते।'
खेल और पढ़ाई एक साथ करने पर केएल राहुल ने बताई अपनी मुश्किल
राहुल ऐसे परिवार से आते हैं जहां शिक्षा को ज्यादा महत्व दिया गया। राहुल को अपने माता-पिता को यह समझाने में मुश्किल हुई कि वह विज्ञान नहीं ले सकते और उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा,
मेरे पिताजी एक प्रोफेसर हैं, मेरी माँ एक प्रोफेसर हैं। पूरा परिवार, जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं, या तो इंजीनियर हैं या डॉक्टर हैं या कुछ कर रहे हैं। मैं 10वीं कक्षा तक होशियार बच्चा था। 10वीं पास करने के बाद, आपको यह चुनना होगा कि आप कॉमर्स लेना चाहते हैं या विज्ञान। मेरे परिवार में किसी ने भी कभी कॉमर्स नहीं लिया। मेरे माता-पिता के लिए,यह शर्मनाक होने वाला था। मैं ऐसा था कि मैं विज्ञान नहीं ले सकता और क्रिकेट खेलना है।' वे इस बात को समझ गए।