KL Rahul Reveals Why He Left LSG Team Before IPL 2025 : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का साथ छोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने बताया कि क्यों वो आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम से अलग हो गए। केएल राहुल ने पहली बार इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल पिछले सीजन जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगातार मुकाबले हार रही थी, तब टीम मालिक संजीव गोयनका ने बीच मैदान ही कप्तान केएल राहुल को डांट लगा दी थी। इसके बाद से ही चर्चा चल रही थी कि केएल राहुल अब लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ देंगे और वैसा ही हुआ। आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जब आई तो उसमें केएल राहुल का नाम नहीं था। अब राहुल मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे।
मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था - केएल राहुल
केएल राहुल ने अब लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा,
मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था। मैं अपने ऑप्शंस को देखना चाहता था। मैं उस टीम में जाकर खेलना चाहता हूं जहां पर थोड़ी आजादी मिले और टीम का माहौल हल्का रहे। कई बार आपको आगे बढ़कर खुद के लिए कुछ अच्छा देखना होता है।
केएल राहुल की अगर बात करें तो इससे पहले वो पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। पंजाब किंग्स के लिए तो उन्होंने कप्तानी भी की थी। आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया है। ऐसे में वो केएल राहुल को एक बार फिर से टार्गेट कर सकते हैं। इसके अलावा इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल को आरसीबी भी खरीद सकती है।
हालांकि केएल राहुल का फॉर्म इस वक्त जरूर चिंता का विषय बना हुआ है। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे थे। इसके बाद उन्होंने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला खेला और वहां पर भी वो फ्लॉप रहे। इसी वजह से केएल राहुल के ऊपर इस वक्त काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।