टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में टिकटों की डिमांड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनसे वर्ल्ड कप के दौरान किसी ने टिकट मांगे तो वो उसका जवाब ही नहीं देंगे।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया को जितने भी मैच वर्ल्ड कप के दौरान खेलने हैं उन सभी मैचों के टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं। कई सारे फैंस हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है। भारतीय टीम के मैचों के टिकट्स की डिमांड काफी ज्यादा रही।
टिकट मांगने वाले लोगों के मैसेज का जवाब मैं नहीं दूंगा - केएल राहुल
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले टिकटों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर किसी ने मुझसे मैच के टिकट मांगे तो मैं उसका जवाब नहीं देने वाला हूं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा, तो तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर टीम इंडिया की भिड़ंत 19 अक्टूबर को होगी, तो 5वां मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर होगा।
भारतीय टीम छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में, तो 7वां मैच क्वालीफ़ायर-2 से होगा जोकि मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आयोजित होगा। कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया 5 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो अंतिम लीग मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्वालीफ़ायर-1 टीम से होगा।