आईपीएल (IPL) में शामिल होने को पूरी तरह से तैयार लखनऊ की टीम ने आधिकरिक तौर पर शुक्रवार को अपने कप्तानी की घोषणा कर दी है। लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अपना कप्तान बनाया है। कप्तान के तौर पर केएल राहुल की यह दूसरी फ्रेंचाइजी होगी। राहुल के अलावा लखनऊ ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैड रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया है। टीम में कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद राहुल ने एक वीडियो के माध्यम से प्रतिक्रिया दी और उन्होंने इसे एक बड़ा सम्मान बताया।लखनऊ आईपीएल टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किये गए वीडियो में राहुल ने कहा,सभी को हाय । सबसे पहले, मैं यह कहना चाहूंगा कि नई लखनऊ टीम का हिस्सा बनना कितना बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने और मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं मिस्टर संजीव गोयनका को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि मैं आरपीएसजी समूह का हिस्सा हूं। मैं लखनऊ के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और ऐसा क्रिकेट खेलूंगा जो सभी का मनोरंजन करे।Official Lucknow IPL Team@TeamLucknowIPLKL Rahul 🤝 Team Lucknow.लखनऊ वालों, कप्तान का फरमान आ गया है| @klrahul11 @rpsggroup #TeamLucknow #IPL202211:01 AM · Jan 22, 20226613530KL Rahul 🤝 Team Lucknow.लखनऊ वालों, कप्तान का फरमान आ गया है| 😎🙌@klrahul11 @rpsggroup #TeamLucknow #IPL2022 https://t.co/Iqna33xxQoरिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को 17 करोड़ की बड़ी धनराशि देकर लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.5 करोड़ तथा रवि बिश्नोई को 4 करोड़ में चुना गयाआईपीएल 2022 ऑक्शन लिस्ट हुई जारीमेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजने वाले खिलाड़ियों का भी खुलासा हो चुका है। आईपीएल के आगामी ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। फ्रेंचाइजी को अंतिम लिस्ट से 25 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति होगी।इस सूची में नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड जैसे एसोसिएट देशों के क्रमशः 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 खिलाड़ी शामिल हैं। अमेरिका से भी 14 खिलाड़ी हैं।