केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप में ओपन नहीं करना चाहिए, पूर्व सेलेक्टर का चौंकाने वाला बयान

India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल भले ही आईपीएल (IPL) में ओपन करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें नंबर 4 पर खिलाना चाहिए। एमएसके प्रसाद ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।

केएल राहुल का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा है। 10 मैचों में अभी तक वो 56.38 की औसत और 145.01 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 451 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वो टूर्नामेंट में इस वक्त दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

शिखर धवन करें ओपन, केएल राहुल चौथे नंबर पर खेलें - एमएसके प्रसाद

हालांकि एमएसके प्रसाद का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल को चौथे नंबर पर ही खिलाना सही रहेगा। उन्होंने इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर खेलना चाहिए और रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन को पारी की शुरूआत करनी चाहिए। केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों ही टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए इनमें से किसी को भी नजरंदाज नहीं कर सकते। आप ओपनिंग में शिखर धवन को आजमा सकते हैं और केएल राहुल चौथे नंबर पर खेल सकते हैं। उन्होंने इस पोजिशन पर खेलते हुए कुछ साल पहले मैनचेस्टर में शतक भी लगाया था।

आपको बता दें कि केएल राहुल को टीम इंडिया ने अलग-अलग पोजिशन पर आजमाया है और वो उन सबमें सफल रहे हैं। हालांकि वो ज्यादा ओपन ही करते हैं लेकिन टीम इंडिया के पास ओपनिंग के कई सारे विकल्प हैं।

Quick Links