पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खिलाना चाहिए। सुनील गावस्कर के मुताबिक अगर केएल राहुल टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं तो फिर इससे टीम की बैटिंग और भी मजबूत हो जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC फाइनल में जगह बनाई। अब दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। टीम इंडिया में इस वक्त पंत नहीं हैं और उनकी अनुपस्थिति में केएस भरत कीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं। हालांकि वो अभी तक उतना प्रभाव नहीं डाल पाए हैं।
केएल राहुल को मिले प्लेइंग इलेवन में जगह - सुनील गावस्कर
गावस्कर का मानना है कि कीपर के तौर पर केएल राहुल को शामिल किया जाना चाहिए। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
आप केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर देख सकते हैं। अगर वो पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग करते हैं तो फिर हमारी बल्लेबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। इसकी वजह ये है कि पिछले साल इंग्लैंड में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगाया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जब आप प्लेइंग इलेवन का चयन करें तो केएल राहुल का नाम दिमाग में जरूर रखिए।
केएल राहुल काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनका फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भी उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और इसी वजह से पहले उन्हें भारतीय टीम की उप कप्तानी से हटाया गया और इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया।